टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन,खड़गे सोनिया ,राहुल साथ रहे मौजूद

वायनाड : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां इस मौके पर पार्टी के कई शीर्ष नेता उनके साथ मौजूद रहे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी भी उनके साथ नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने वायनाड से इस्‍तीफा दे द‍िया और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया। रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है।

2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेक‍िन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राहुल गांधी को अमेठी से न उतारकर रायबरेली से उतारा और पार्टी की यह रणनीति राहुल गांधी की जीत के रूप में सामने आई। इस बार राहुल गांधी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। बाद में उन्‍होंने एक सीट से इस्तीफा दे द‍िया।

राहुल गांधी द्वारा वायनाड से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब वहां पर उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस ने वहां प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने नाव्या हरिदास को इस सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। इसके बाद यहां मुकाबला काफी रोचक बनता हुआ नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button