उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

प्रियंका ने यूपी में हुई 100 हत्याओं पर कसा तंज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आये दिन हत्याओं की वारदातें बढती ही जा रही है जिसको रोकने में योगी सरकार नाकाम साबित हो रही है। एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा बढ रहा है तो दूसरी तरफ हत्याओं का भी सिलसीला जारी है जिसको देखते हुए आज मंगलवार को सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसा और लगातार हो रही हत्याओं पर चिंता भी व्यक्त की।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़े में 100 लोगों की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन घटनाओं की गहन जांच कराने की मांग की है।


कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा कि पिछले तीन दिन में राज्य में दो महात्माओं सहित पांच लोगों की हत्या हुई है। ये सारी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है और इनकी निष्पक्षता से जांच करना आवश्यक है।

उन्होंने ट्वीट किया “अप्रैल के पहले 15 दिन में ही उत्तर प्रदेश में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के पांच लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ।”

उन्होंने कहा “आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है।”

Related Articles

Back to top button