

शमसुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्रॉफी
एलडीए कोचिंग से प्रियांशु आनंद ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जीशान अंसारी को दो विकेट मिले। जवाब में एलडीए कोचिंग ने राहुल रावत (नाबाद 69 रन, 58 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) और दीपक शर्मा (नाबाद 39 रन, 59 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) की पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी से 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आरईपीएल से एकमात्र विकेट सरफराज अहमद को मिला। विशिट पुरस्कारों में अक्शदीप नाथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जीशान अंसारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और राहुल रावत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। समापन समारोह में पूर्व रणजी क्रिकेटर अतिथि नीरू कपूर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।