टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
प्रो कबड्डी लीग : सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का सामना दबंग दिल्ली से


चेरालाथन ने कहा कि हमारा आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय और विनय रेडिंग विभाग में शानदार खेल रहे हैं. डिफेंस भी काफी सजग है और यही कारण है कि टीम अब तक लक्ष्य हासिल करने में सफल रही है. अब हमे अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखना होगा. हरियाणा की टीम को सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली के हाथों 21-41 से हार मिली थी. ऐसे में स्टीलर्स अपनी पिछली हार को भुलाते हुए मौजूदा फार्म की बदौलत दिल्ली पर जीत हासिल कर लीग तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. कप्तान ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ स्टीलर्स का डिफेंस अहम किरदार निभाएगा.
चेरालाथन ने कहा कि दिल्ली के पास नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत जैसे बेहतरीन रेडर हैं। ऐसे में हमारे डिफेंस को अलर्ट रहना होगा और अपनी रणनीति पर चलते हुए उन्हें रोकना होगा. हम अपनी जिम्मेदारियों को अगर पूरा करने में सफल रहे तो फिर हमारी टीम अपने आप टॉप पर पहुंच जाएगी. हम हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं और मैच दर मैच रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हरियाणा की टीम ने बीते सीजन में दिल्ली को तीन में से दो मैचों में हराया था. स्टीलर्स टीम दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले अच्छे रिकार्ड से प्रेरणा हासिल करेगी और नॉकआउट की ओर से एक सफल कदम बढ़ाएगी.