उत्तर प्रदेशराज्य

गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

लखनऊ : गोमतीनगर जनकल्याण महा समिति से संबद्ध विराम खंड एवं विनय खंड की समस्त समिति की समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में महासचिव डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला ने महासमिति की कार्य पद्धति, कार्यशैली एवं महासमिति द्वारा जनहित में कराया गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में संबंधित समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। महा समिति के कार्यकारी महासचिव कर्नल ए एन पांडे,सचिव, सीजी नायर, कार्यकारी सचिव संजय निगम उपस्थित रहे। बैठक में संबंधित समितियां द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा उपसमिति के आयोजनों एवं समस्याओं से अवगत कराया गया।

प्रारम्भ में, विराम खण्ड-5 उपसमिति के अध्यक्ष, डॉ. भरत राज सिह ने सभी समिति के आदरणीय कार्यसमिति के पदाधिकारियो व प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन, खण्ड प्रभारी, राकेश जैतली द्वारा किया गया। उक्त बैठक डॉ. आर.पी. शर्मा जी के निवास पर हुई, जिसमें कमल प्रकाश, अभय कुमार, रवीद्र सिंह, विजय कुमार चोपड़ा, संतोष कुमार पाण्डेय, अतुल जोहरी,राम चंद्र मेहरोत्रा आदि ने प्रतिभाग किया। अंत में संबंधित खंड प्रभारी द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button