बारात से सड़क जाम होने पर पुलिस करेगी कार्रवाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि पुलिस बारात के दौरान सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने जिले के थानाध्यक्षों से कहा है कि बारात की अनुमति देने के दौरान इसका स्पष्ट उल्लेख किया जाए।
मीणा ने जाम लगाने वालों को यह चेतावनी शनिवार को सर्किल हल्द्वानी, रामनगर,लालकुआं के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में दी।
यह भी पढ़े: डीएनए टेस्ट बताएगा चोरी हुई भैंस का असली मालिक कौन! – Dastak Times
उन्होंने कहा कि जिले के सभी शस्त्र लाइसेंसधारकों और कबाड़ियों का सत्यापन किया जाए। उन्होंने क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर सभी होटलों और बैंक्वेट हालों की जांच करने के अलावा मादक पदार्थों के सौदागरों पर नजर रखने के आदेश दिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।