व्यापार

बढ़ेगा Hero Xtreme 125R बाइक का प्रोडक्शन, कम होगा वेटिंग टाइम

ऑटो डेस्क. Hero MotoCorp अपनी Xtreme 125R बाइक का प्रोडक्शन बढ़ाने के बारे में सोच रही है। कंपनी की इसका प्रोडक्शन 1,000 यूनिट तक बढ़ाने की योजना है, जिससे मासिक उत्पादन लगभग 20,000 से 25,000 तक बढ़ जाएगा। हीरो को उम्मीद है कि इससे मोटरसाइकिल के लिए वेटिंग टाइम काफी कम हो जाएगा। फिलहाल कंपनी हर महीने इस मॉडल की 10,000 बाइक बनाती है।

लुक
इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स काफी अच्छे हैं। इस बाइक में टेललाइट्स और ब्लिंकर्स भी एलईडी हैं। इसके अलावा इसमें शार्प फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ ही टायर हगर भी दिए गए हैं, जिससे इसका स्पोर्टी लुक और ज्यादा निखरता है।

पावरट्रेन और सस्पेंशन
Hero Xtreme 125R में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.39ps की पावर जेनरेट करता है। इसकी माइलेज 66 kmpl तक की है। इसमें सिंगल और डुअल चैनल एबीएस के साथ ही इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे विकल्प मिलते हैं। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

Related Articles

Back to top button