उत्तराखंडटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यस्वास्थ्य

कोरोना के खतरे के मद्देनजर सर्तकता से मनाएं न्यू ईयर जश्नः प्रो रविकांत

ऋषिकेश : नए साल के जश्न की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 31 दिसम्बर को होटल से लेकर कालोनियों में नए साल का जश्न मनाया जाएगा। पार्टी होगी, ऐसेे में मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान न रखने पर कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन खतरा नहीं टला है। यह कहना है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक प्रो. रविकांत का।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश, जो क्रिसमस के बाद से पर्यटकों से गुलजार हो रखी है। अब शहर के युवा भी नए साल का जश्न मनाने के मूड में आ गए हैं। शहर के तमाम रेस्टोरेंटों में युवाओं की भीड़ दिखाई देने लगी है, जिनमें कुछ लोग तो मास्क भी नहीं पहन रहे हैं। साथ ही शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं। ऐसे में इनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: जौनपुर में भूमि पूजन में न बुलाये जाने पर भाजपा विधायक ने खड़ा किया विवाद – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

दिसम्बर में कोरोना के केस कम आए : एम्स निदेशक

एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि दिसम्बर में कोरोना के केस कम आए हैं, लेकिन खतरा नहीं टला है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नए साल का जश्न मनाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पार्टी में मास्क का इस्तेमाल करें, कम लोग ही जुटें।

युवाओं में मामूली लक्षण मिल रहे : प्रो. रविकांत

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर युवाओं में मामूली लक्षण मिल रहे हैं। मगर, इनके संपर्क में आने वाले बुजुर्ग स्वजन संक्रमित हो सकते हैं। उनके लिए कोरोना संक्रमण घातक हो सकता है। इसलिए अपने परिवार के बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए युवा मास्क का इस्तेमाल करें। उधर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने नए साल पर मनाए जाने वाले जश्न पर रोक लगा दी है।

Related Articles

Back to top button