टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जनता के पैसे से खुद का प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री : कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर खुद का प्रचार करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में प्रधानमंत्री का भाषण भाजपा के प्रधान प्रचारक की तरह था जिसकी कांग्रेस निन्दा करती है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता कर कहा कि कुछ सप्ताह के बाद चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ आचार संहिता आने वाली है। इससे पहले प्रधानमंत्री देश का पैसा खर्च करके कार्यक्रम व यात्रा कर रहे हैं और विपक्ष को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का पैसा विपक्ष की आलोचना करने के लिए नहीं है। इस पर चुनाव आयोग को भी गौर करना चाहिए। उनका पूरा कार्यकाल प्रचार और प्रोपेगंडा फैलाने में निकल गया। करीब 6 हजार करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किये गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने जो कहा उस पर विश्वास किया जाए तो भारत में अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। शर्मा ने कहा कि सर्वविदित है कि भाजपा के पास पैसा और साधन दोनों हैं। कांग्रेस के पास सत्य की ताकत है। पार्टी वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में दिए भाषण पर घोर आपत्ति जताती है। प्रधानमंत्री सिर्फ एकालाप और अपशब्द बोलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने अपनी आशंकाएं व्यक्त की हैं। इस विषय पर विपक्षी दलों ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन दिया था और मांग की थी कि बैलट पेपर पर वापस आया जाए। विपक्षी दलों की आशंकाओं का निवारण आवश्यक है। चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करे कि कम से कम 50 प्रतिशत वीवीपीएटी की गणना हो।

Related Articles

Back to top button