अपराधझारखण्डराज्य

अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

रामगढ़: शहर के अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के बंद पड़े घर से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गई। मंगलवार को छठ पर्व करने के बाद मालिक जब अपने घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई।

रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि नगदी, जेवर, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने का दावा प्रमोद कुमार सिंह किया है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर प्रमोद सिंह और उनका परिवार रेलीगढ़ गया था।

यह भी पढ़े: ​सफल रहा ​ब्रह्मोस​ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का लैंड अटैक वर्जन – Dastak Times 

मंगलवार की सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रमोद सिंह शहर के जारा टोला, रामगढ़ कॉलेज कैंपस के पास स्थित अपने आवास पहुंचे।

उन्होंने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे से लेकर सभी कमरों और अलमीरा का ताला टूटा मिला है। अलमीरा मे रखी नगदी, जेवर और स्मार्ट टीवी सहित लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। किस रास्ते से चोर आए थे और वे किधर से भागे हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

कोरोना के कहर से बेहाल हुई दिल्ली, लगातार चौथे दिन मौत का आंकड़ा 100 के पार

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button