उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

नीट परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रर्दशन

नीट परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रर्दशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विपक्षियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की मांग है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करें। समाजवादी पार्टी प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस राजभवन के पास पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। अभी फिलहाल कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है और राजभवन के पास भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ में जेईई और नीट परीक्षा कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं हैं। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता सपा के प्रदेश कार्यालय से निकलकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे थे। तभी पुलिस ने गौतमपल्ली चौराहे पर रोकने के लिए लाठी चार्ज किया, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटे भी आई हैं। पुलिस की बात मानने पर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोरोना के बढ़ते केस के बीच जेईई और नीट परीक्षा होने को यूपी में विपक्ष लगातार हमलावर हैं। रोज प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज भी समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल राजभवन प्रदर्शन करने जा रहा था। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता राजभवन जाने पर अड़े रहे । इसी में पुलिस से नोकझोंक बढ़ गई। इसपर पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया। बाद में इन कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार करके इको गार्डन ले गई है।

यह भी पढे: एक बार फिर भारत और चीनी फ़ौज के बीच क्यों हुई झड़प, जानें वजह

आपको बता दें कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जेईई और नीट परीक्षा कराए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभवन पर चार दिन पहले भी प्रदर्शन किया। उस समय भी पुलिस द्वारा बर्बरता दिखते हुए कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया था उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार के नाम खुला पत्र भी लिखा था।

 

Related Articles

Back to top button