उत्तर प्रदेशराज्य

शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन, मार्शल्स के साथ नोंकझोंक

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने लखनऊ में विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सपा के चीफ व्हिप मनोज पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बजट सत्र में हिस्सा लेगी और पूरी ताकत के साथ हम इसमे शामिल होंगे, प्रदेश के लोगों के मुद्दों को उठाएंगे, फिर वह किसानों से जुड़े मुद्दो हों या बेरोजगारी के। हम सभी मुद्दों को सदन में उठाएंगे। हमारी पार्टी लोगों के मुद्दों को सदन में उठाएगी।

प्रदर्शन के दौरान सपा विधायकों की मार्शल के साथ काफी नोंकझोंक देखने को मिली है। मार्शल विधायकों को गोद में उठाकर विधानसभा से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद विधायक धरने पर बैठ गए। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी विधायकों के साथ प्रदर्शन के दौरान मौजूद थे। विधायकों के साथ शिवपाल भी धरने पर बैठ गए। शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन की कार्रवाई अधिक से अधिक चले।

बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। सत्र के दौरान विपक्ष कानून व्यवस्था, कानपुर देहात कांड, किसानों का मुद्दा, गन्ना के दाम सहित तमाम मुद्दों को उठा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार सदन काफी हंगामे से भरपूर होगा। विपक्ष जहां इन तमाम मुद्दों पर हंगामे की मूड में है तो दूसरी तरफ सरकार के सामने केंद्रीय बजट को पास कराने की चुनौती है। सरकार विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button