राज्यराष्ट्रीय

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी, बिहार में ट्रेन जलाई तो बलिया में तोड़फोड़

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सेना में भरती के लिए अग्निपथ योजना लांच करने के बाद से ही पुरे देश में युवा लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहें हैं। आज शुक्रवार की सुबह से ही उत्तर प्रदेश और बिहार में उग्र आंदोलन शुरू है। यूपी के बलिया में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा बिहार में कई जगह पर युवा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन भी कर रहे हैं। अग्निपथ स्कीम को लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में युवा लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रहें हैं। युवाओं द्वारा लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना भर्ती में उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल तक कर दी है। इसके अलावा सरकार की तरफ से मीडिया, शोसल मीडिया व सेमीनार के माध्यम से अग्निपथ स्कीम के फायदे लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिर यूपी बिहार सहित पुरे देश में आंदोलन थमने का नाम नही ले रहा है।

आपको बता दें कि, इसके अलावा सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ समस्तीपुर में जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक हो गई है। इसके अलावा बक्सर के डुमरांव में ट्रेनों को रोक दिया गया। इसके बाद आरा में बिहियां के पास ट्रेन पर पथराव की खबरें सामने आई। इस बीच दिल्ली-हावड़ा के व्यस्तम रूट पर कई ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। उत्तर प्रदेश बलिया में भी अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर काफी तोड़-फोड़ की खबर सामने आई है। इसी तरह पुरे देश में अग्निपथ को लेकर लगातार उग्र आंदोलन की खबर आ रही है।

खबरों की माने तो बिहार के आरा में करीब 16 प्रदर्शनकारीयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही करीब 650 से अधिक के खिलाफ अज्ञात रूप से मामला दर्ज किया गया है। आज शुक्रवार की सुभ से ही प्रदर्शनकारियों द्वारा हो रहे उग्र आंदोलन को लेकर कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button