ज्ञान भंडारफीचर्ड

किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराएं: मुकुट बिहारी वर्मा

सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों से कहा किसानो को अल्पकालीन ऋण वितरण करते हुए लाभान्वित करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन ऋण वितरण व सहकारी देयो की वसूली का कार्य किया जाये। पात्र किसानो को अल्पकालीन ऋण वितरण करते हुए लाभान्वित किया जाये। सहकारिता मंत्री ने यह बातें उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के माध्यम से जिला सहकारी बैंको को दिये जाने अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, यूपीसीबी के द्वारा ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाना चाहिए। किसानों को ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए और ऋण वितरण में किसानों को ऐसा नही महसूस हो कि उन्हे जिला सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही है। उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि सहाकरी देयों की वसूली का कार्य भी नियमानुसार किया जाये इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

मंत्री ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा स्वय सहायता समूह बनाये गये है जिन्हे रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर उन्होने यूपीसीबी के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिया कि जिला सहकारी बैंको द्वारा जो स्वय सहायता समूह बनाये गये है उनकी सूची तैयार की जाये और सभी स्वय सहायता समूह को क्रियाशील किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन जिलो में जिला सहकारी बैंक नही है उन जिलों में यूपीसीबी की शाखाये स्थापित करायी जायेगी जिससे उन जिलो के किसानों को ऋण प्रदान करते हुए लाभान्वित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होने कहा कि सहकारी समिति को बैंकिग सर्विस सेंटर के रूप में स्थापित किया जायेगा और इस सेवा केन्द्र पर डिजिटल अवास्थापना का विकास कर दूरस्थ गाॅवों में डोर-टू-डोर सेवाये उपलब्ध करायी जायेगी जिससे जहाॅ एक ओर वित्तीय समावेशन होगा तथा डिजिटल साक्षरता को बढावा मिलेगा वही दूसरी ओर समितियाॅ भी आर्थिक रूप से सश्रम एवं स्वाश्रयी होगी।

Related Articles

Back to top button