PUBG में कल आएगा Zombie मोड, मिलेंगे ये नए फीचर्स
पॉपुल मल्टीप्लेयर गेम PUBG ( प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंट) में एक दिलचस्प मोड आने वाला है. काफी समय से प्लेयर्स इस मोड का इंताजर कर रहे थे. PUBG मोबाइल में ज़ॉम्बी मोड दिया जा रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यह नया मोड 19 फरवरी को जारी किया जाएगा. इस गेम के डेवेलपर टेंसेंट के मुताबिक नए अपडेट के लिए जरिए ये मोड पुश किया जडाएगा.
पबजी मोबाइल ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि 18 फरवरी सर्वर बंद रखने का फैसला किया गया . अपडेट आसानी से और कोई दिक्कत न आए इसलिए सभी पांच सरवर्स 8 घंटे तक के लिए कर दिया गया. अब सर्वर अप हो गए हैं और ये काम कर रहे हैं. हालांकि अभी यूजर्स को यह मोड नहीं मिला है, क्योंकि अभी इसका अपडेट आना बाकी है.
गौरतलब है कि Zombie मोड के लिए कंपनी ने हॉरर गेम Resident Evil 2 के साथ पार्टनर्शिप की है. टेंसेंट गेम ने पिछले साल दिसंबर में ऐलान किया था कि Resident Evil 2 के साथ कोलैबोरेशन किया जा रहा है. इसके बाद से प्लेयर्स लगातार इस मोड के इंतजार में थे. इस मोड के आने के बाद यूजर्स प्लेयर के तौर पर ज़ॉम्बीज के साथ फाइट कर सकेंगे और एक दूसरे के खिलाफ बैटल भी शुरू कर सगेंगे. इसमें भी आम गेमिंग की तरफ आखिरी तक बचे प्लेयर को चिकन डिनर का मेडल मिलेगा.
अपडेट के बाद आपको नए स्नो मैप Vikendi में भी एक नया ऑप्शन मिलेगॉ. इसे Moonlight कहा जाएगा और इसमें भी Erangel की तरह ही नाइटमोड होगा. अब प्लेयर्स आर्केड मोड में भी सैनहोक चुन कर क्विक मैच खेल सकते हैं.
ज़ॉम्बी मोड के सहित पबजी में पर्सनल स्पेस नाम का नया फीचर भी दिया जा रहा है. इसके तहत प्लेयर्स 400 की सिनर्जी में अपने फ्रेंड्स को सेलेक्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने पार्टनर के तौर पर ऐज कर सकते हैं.
मैप्स में शैडो आप सेटिंग्स में जा कर अब डिसेबल कर सकेंगे. साथ ही पिछले एक ही महीने की डिटेल्स स्टोर कर पाएंगे. नए ज़ॉम्बी मोड को Survive Till Dawn कहा जाएगा. 19 फरवरी को नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा और आप इसे अपडेट कर पाएंगे.