उत्तराखंडराज्य

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर चलाया गया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में श्रीनगर, राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी, एजेंसी चौक पौड़ी, बस स्टेशन पौड़ी में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि चुनाव से संबंधित 1950 टोल फ्री नंबर पर अपने पंजीकरण की जानकारी ले सकते हैं। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 भरा जाता है, यदि किसी अर्ह नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है तो वे फार्म-6 भरकर अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में रहते हैं, परन्तु उन्होंने वहां की नागरिकता हांसिल नहीं की है, वे फार्म-6ए भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। निर्वाचक नामावली से अपना नाम हटाने के लिए फार्म-7, निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार का संशोधन करने व मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनने के लिए फार्म-8, एक ही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत यदि मकान बदला गया है तो संशोधन हेतु फार्म-8क भरकर नया पता लिखवाया जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button