मध्य प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न घोटाले का फरार इनामी गिरफ्तार
मुरैना/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की बागचीनी थाना पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान घोटाले मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राधेश्याम ने वर्ष 2015 में उपभोक्ताओं को राशन बांटे बिना रजिस्टर में दर्ज कर लिया था। कलेक्टर को शिकायत मिलने पर उन्होंने इसकी जांच जिला आपूर्ति अधिकारी से कराई।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हाथी के हमले से युवक की मौत
शिकायत सही पाए जाने पर विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने राधेश्याम के खिलाफ के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी तभी से फरार था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कल पुलिस ने उसे उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया।
देवरिया में पुलिस औऱ बदमाशों के बीच LIVE मुठभेड़, तस्वीरें हुईं वायरल