स्पोर्ट्स डेस्क : चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91 रन, 180 गेंद, 15 चौके) व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 45 रन, 94 गेंद, 6 चौके) की पारी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में हो रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं.
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है. पुजारा ने लय में वापस आ गये है. उन्होंने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई. पुजारा की फिफ्टी 12 पारियों के बाद आई. उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी वर्ष फरवरी में चेन्नई में जड़ा था. पुजारा ने 91 बॉल पर फिफ्टी पूरी की. ये एशिया के बाहर उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा.
रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई. वो 59 रन बनाकर आउट हो गये. ये इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी रही. रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की. जिस फील्ड अंपायर (रिचर्ड इलिंगवर्थ) ने उन्हें जीवनदान दिया था, बाद में उसी के निर्णय ने रोहित को आउट किया.
भारत की पारी के 48वें ओवर में ओली रॉबिन्सन की बॉल रोहित के पैर पर लगी. रिचर्ड ने उन्हें आउट दिया. इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया. बॉल लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी और अंपायर्स कॉल हुआ. रोहित इसी का शिकार हो गए. अगर अंपायर नॉटआउट देता तो रोहित क्रीज पर बने रहते.
भारत की पारी के 32वें ओवर में ओली रॉबिन्सन गेंदबाज़ी कर रहे थे. इस ओवर की 5वीं गेंद रोहित के बैटिंग पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया. रूट के पास डीआरएस लेने का अवसर था. हालांकि वो 15 सेकेंड में रिव्यू नहीं ले पाए. 00 सेकेंड होते ही उन्होंने डीआरएस के लिए हाथ उठाया, लेकिन अंपायर ने नकार दिया.
बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी. वक्त रहते रूट ने रिव्यू नहीं लिया और रोहित को जीवनदान मिल गया. केएल राहुल (8 रन) लंच से पहले अंतिम ओवर में आउट हुए. उन्हें क्रेग ओवरटन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाया. बेयरस्टो ने स्लिप में एक हाथ से राहुल का बेहतरीन कैच लपका.
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 129 रन बनाने के बाद से राहुल लगातार तीसरी पारी में फेल रहे. इस दौरान उन्होंने 5, 0 और आज 8 रन की पारी खेली. 10वें ओवर में ओली रॉबिन्सन गेंदबाज़ी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद राहुल के पैर पर लगी. अपील पर ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था.
डीआरएस के लिए 15 सेकेंड का वक्त दिया जाता है. राहुल इस दौरान चर्चा के लिए रोहित के पास पहुंचे और उनसे बात की. आखिरी कुछ सेकेंड में राहुल ने डीआरएस का प्रयोग किया. रिव्यू में दिखा कि गेंद मिडल और ऑफ पर पिच हो रही थी और लेग स्टंप को मिस कर रही थी. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह राहुल उस समय बच गए थे.
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर सिमट गयी थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 78 रन बनाये थे. इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है. मौजूदा स्थिति में भारतीय टीम के लिए मैच बचाना मुश्किल दिख रहा है. अगर इस पोजिशन से टीम इंडिया मैच जीतना है तो उसे ऐसे कारनामे को अंजाम देना होगा जो टेस्ट क्रिकेट के 144 वर्ष के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है.
टेस्ट क्रिकेट में बड़ी लीड खाने के बाद मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 291 रन की लीड ली थी. इसके बावजूद कंगारू टीम ने मैच 16 रन से जीत लिया. इस रिकॉर्ड से साफ है कि अभी तक कोई भी टीम 300 या इससे ज्यादा रन की लीड खाने के बाद टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है.
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया. मोहम्मद शमी ने क्रेग ओवरटन (32 रन) को एलबीडबल्यू किया. जसप्रीत बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को आउट करके इंग्लैंड की पारी को 432 रन पर ऑलआउट कर दिया. कप्तान जो रूट ने सीरीज तीसरा शतक मारते हुए 121 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा रोरी बर्न्स 61 रन, हसीब हमीद 68 रन, डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हो गये. भारत की ओर से शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला. इससे पहले भारतीय टीम 78 रन पर ऑलआउट हुई. ये भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरा और ओवरऑल 9वां छोटा स्कोर है.
भारत ने अपने अंतिम 5 विकेट 11 रन और 28 मिनट के अंदर गंवा दिए. भारत के केवल 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. रोहित शर्मा 19 रन के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा विराट कोहली 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन, केएल राहुल 0, अजिंक्य रहाणे 18 रन और पंत 2 रन बना सके. जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके.