सिडनी के मैदान पर अपने पहले ही मैच में पुजारा ने लगाया शतक
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने अपने कैरियर का 18वां शतक लगाया। खास बात यह रही कि पुजारा सिडनी के मैदान पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं और उन्होंने इस मैदान पर अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। इसके अलावा चार टेस्ट मैच की मौजूदा श्रृंखला में पुजारा का यह तीसरा शतक है। पुजारा ने इससे पहले एडिलेड टेस्ट मैच में भी 123 रन की पारी खेली थी। इसके बाद मेलबर्न में भी उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 106 रन बनाया था। समाचार लिखे जाने तक भारत ने सिडनी टेस्ट में 81 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। पुजारा 122 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से दो बदलाव किए गए हैं। लोकेश राहुल की वापसी हुई है और अश्विन के अनफिट होने के चलते कुलदीप यादव को मौका मिला है।