टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

पुजारा-शेल्डन ने तोड़ दिया यूपी का सपना, सौराष्ट्र सेमीफाइनल में

लखनऊ । चेतेश्वर पुजारा (67 नाबाद) और शेल्डन जैक्सन (73 नाबाद) की संयमित और सूझबूझ भरी 136 रनों की भागीदारी की बदौलत सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से पीट कर अंतिम चार में जगह बना ली। इस हार के साथ रणजी ट्राफी के मौजूदा सत्र में मेजबानों के सुहाने सफर का अंत हो गया जबकि सौराष्ट्र को खिताबी मुकाबले में प्रवेश के लिये अब 24 जनवरी को कर्नाटक से भिडऩा होगा।

सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया

अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 177 रन से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी की। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 194 रन पर सिमट गई जिससे सौराष्ट्र को 372 रन का लक्ष्य मिला जो उसने मैच के पांचवें और अंतिम दिन दूसरे सत्र में हासिल कर लिया। हार्विक देसाई (116) और स्नेल पटेल (72) ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई। उसकी टीम ने आज सुबह दो विकेट पर 195 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के नायक पुजारा ने नाबाद 67 रन बनाए और इस बीच शेल्डन जैकसन (नाबाद 73) के साथ 136 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी में रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।

चेतेश्वर पुजारा (67 नाबाद) और शेल्डन जैक्सन (73 नाबाद) के आगे नहीं चले मेजबान गेंदबाज 

रणजी ट्रॉफी में इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड असम के नाम पर था जिसने दिसंबर 2008 में सेना के खिलाफ दिल्ली में चार विकेट पर 371 रन बनाए थे। सौराष्ट्र अब सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जाएगा। सौराष्ट्र के लिए सुबह देसाई ने अच्छी शुरुआत की लेकिन यश दयाल ने कमलेश मकवाना (सात) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पुजारा ने क्रीज पर कदम रखा।

अब सेमीफाइनल में सौराष्ट्र की कर्नाटक से और विदर्भ की केरल से टक्कर

देसाई हालांकि शतक पूरा करने के बाद सौरभ कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। देसाई ने 259 गेंदें खेली तथा 16 चौके लगाए। उत्तर प्रदेश ने इसके बाद 85वें ओवर में नई गेंद ली लेकिन पुजारा और जैकसन ने उसे कोई मौका नहीं दिया। पुजारा पहली पारी में केवल 11 रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ जैकसन ने उनका अच्छा साथ दिया। पुजारा ने 110 गेंदें खेली तथा नौ चौके लगाए जबकि जैकसन की 109 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है।

Related Articles

Back to top button