ज्ञान भंडार

Punjab में कोहरे का डबल अटैक, 15 जनवरी तक 21 ट्रेनें रद्द

amritsirAmritsar: पंजाब में कोहरे का दोहरा असर पड़ रहा है। जहां ठंड की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है वहीं कोहरे की वजह से हवाई और रेल यातायात बिल्कुल पस्त हो चुका है।

पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से जहां ठंड बढ़ गई है, वहीं रेल और हवाई यातायात पर काफी असर पड़ा है। 
रेलवे फिरोजपुर डिवीजन ने चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों को 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द कर दिया है। इनमें से कुछ ट्रेनें रोजाना चलने वाली हैं तो कुछ साप्ताहिक।
इसके अलावा डेली चलने वाली ट्रेनों को सप्ताह में कुछ दिन चलाने का फैसला किया गया है। इन रद्द हुई ट्रेनों के यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट वापस करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उसमें यात्रियों की काफी आवाजाही रहती है।
 ये ट्रेनें हुई रद्द
बेगमपुरा एक्स., चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट, नई दिल्ली-अमृतसर एक्स, अमृतसर-देहरादून एक्स, अमृतसर-हावड़ा जनशताब्दी, नई दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस, बठिंडा जम्मू तवी, जम्मू तवी हरिद्वार एक्सप्रेस , श्री गंगानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन्स 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी। जनसेवा एक्सप्रेस 18 दिसंबर, 25 दिसंबर, 1 जनवरी और 8 जनवरी को रद्द रहेंगी। वहीं अमृतसर से चलने वाली जननायक एक्सप्रेस 21 दिसंबर, 28 दिसंबर, 4 जनवरी और 11 जनवरी 2017 को रद्द रहेगी।
 
 

Related Articles

Back to top button