जालंधर: लोकसभा चुनाव के मतदान होते ही जालंधर की सियासत में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी पार्टी और वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधायक शीतल अंगुराल ने विधानसभा स्पीकर को पत्र भेजकर अपना इस्तीफा वापस लेने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार शीतल अंगुराल ने स्पीकर को इस्तीफा वापस लेने संबंधी पत्र ई-मेल कर दिया है। शीतल अंगुराल के इस्तीफा वापस लेने के ऐलान से जालंधक वेस्ट की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है और विधायक बनने का सपना देखने वाले नेताओं को भी बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी और वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा ज्वाइन की थी।