पंजाब

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने निमिषा मेहता सहित चार नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित, ये वजह आई सामने

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी की अनुशासन कमेटी से विचार-विमर्श के बाद जिला होशियारपुर की गढ़शंकर विधानसभा के चार भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

इस वजह से हुआ एक्शन
पार्टी के महासचिव जीवन गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निमिषा मेहता, दलविंदर सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह एवं गुरप्रीत सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासन के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं और इस प्रकार, अनुशासन समिति के परामर्श से प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निर्णय के अनुसार, उपरोक्त सभी को तत्काल प्रभाव पार्टी से निष्कासित किया जाता है और उन्हें सौंपी गई सभी जिम्मेवारियों/कार्यों, यदि कोई हो, से भी निष्कासित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button