चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को घोषणा की है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके साले बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही अमृतसर पूर्व का मुकाबला काफी रोचक हो गया है। अकाली ने सिद्धू का जमानत जब्त कराने का दावा किया है।
मजीठिया के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत पिछले माह मुकदमा दर्ज किया गया था। वह इस मामले में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में जीवनजोत कौर को चुनावी दंगल में उतारा है।
2017 के विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट सीट से शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने 60.68 प्रतिशत मत हासिल किया था। यानी कि उनके खाते में कुल 60,477 वोट आए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर महज 17.73 प्रतिशत मतों के साथ बीजेपी के राकेश कुमार हनी दूसरे स्थान पर रहे। हनी को 17,668 मत प्राप्त हुए थे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सरबजोत सिंह धानजल को उतारा था। उन्हें सिर्फ 14,715 मत मिले थे। आपको बता दें कि इस चुनाव में 99,771 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो कि 2012 की तुलना में करीब सात हजार अधिक था।