स्पोर्ट्स

दूसरे सुपर ओवर में पंजाब पड़ा भारी, मुंबई को मिली हार

स्पोर्ट्स डेस्क : एक दिन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन सुपर ओवर और एक मैच में दो सुपर ओवर. रविवार को हुए मैच में यही नजारा देखने को मिला. दरअसल दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच में हुए मैच में पंजाब ने पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में बाजी मारी.

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने भी 6 विकेट पर इतने ही रन बनाये. इसके बाद पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमो ने 5-5 रन बनाये. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमे मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, जवाब में पंजाब ने 15 रन बनाकर जीत दर्ज की.

मैच की शुरुआत में टीम का पहला विकेट तब गिरा जब कप्तान रोहित शर्मा (9 रन, 8 गेंद, 2 चौके) अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए. टीम के 5.1 ओवर में 38 रन पर तीन विकेट हो गए थे. सूर्यकुमार यादव (0), ईशान किशन (7) और हार्दिक पांड्या (8) सस्ते में निपट गए.

क्रुणाल पांड्या (34 रन, 30 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का) कैच आउट हुए. हालांकि क्विंटन डिकॉक (53 रन, 43 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) अर्द्धशतक जड़कर रन आउट हुए.पंजाब से मोहम्मद शमी और अर्शदीप को 2-2 विकेट मिले. जवाब में पंजाब से कप्तान केएल राहुल (77 रन, 51 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) बुमराह की गेंद पर आउट हुए. क्रिस जोर्डन (13 रन, 8 गेंद, 2 चौके) की पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से मैच टाई हुआ.

पहला सुपर ओवर-

पंजाब :

  • मुंबई इंडियंस से जसप्रीत बुमराह गेंदबाज
  • पहली गेंद- केएल राहुल, 1 रन
  • दूसरी गेंद- निकोलस पूरन बुमराह की फुल टॉस गेंद पर कैच आउट
  • तीसरी गेंद- केएल राहुल-एक रन, स्ट्राइक दीपक हुड्डा को दी.
  • चौथी गेंद- दीपक-एक रन
  • पांचवीं गेंद- राहुल-यॉर्कर गेंद पर दो रन
  • छठी गेंद- राहुल-1 रन

मुंबई :

  • पंजाब से मोहम्मद शमी गेंदबाजी
  • पहली गेंद- डिकॉक-एक रन
  • दूसरी गेंद- रोहित शर्मा-एक रन बनाकर स्ट्राइक डिकॉक को
  • तीसरी गेंद- डिकॉक- एक रन
  • चौथी गेंद- रोहित-रन नहीं
  • पांचवीं गेंद- रोहित चूके गए. गेंद पैर पर लगने के बाद एक रन लिया
  • छठी गेंद- डि कॉक का शॉट, दो रन लेने की कोशिश में रन आउट

दूसरा सुपर ओवर –

मुंबई :

  • पंजाब से क्रिस जॉर्डन गेंदबाज
  • पहली गेंद- कीरोन पोलार्ड-एक रन
  • दूसरी गेंद- गेंद वाइड, मुंबई को एक रन, अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या-एक रन
  • तीसरी गेंद- पालार्ड-4 रन
  • चौथी गेंद- वाइड गेंद, पोलार्ड का लेग साइड में शॉट, दो रन लेने की कोशिश में हार्दिक रन आउट
  • पांचवीं गेंद- पोलार्ड का शॉट, केएल राहुल की कैच की अपील, थर्ड अंपायर-नॉट आउट
  • छठी गेंद- पोलार्ड का शॉट, मयंक अग्रवाल ने गेंद को मैदान के अंदर खींचा. सिर्फ दो रन

पंजाब

  • मुम्बई से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज
  • पहली गेंद- गेल-6 रन
  • दूसरी गेंद- गेल -एक रन
  • तीसरी गेंद- मयंक अग्रवाल-4 रन
  • चौथी गेंद- मयंक अग्रवाल-4 रन

Related Articles

Back to top button