पंजाब
पंजाब सरकार ने अवैध माइनिंग को लेकर बुलाई मीटिंग, हो सकता है नया ऐलान
चंडीगढ़: पंजाब में अवैध माइनिंग को लेकर भगवंत मान सरकार की तरफ से आज बड़ी मीटिंग बुलाई गई है। यह मीटिंग माइनिंग विभाग के आधिकारियों के साथ की जाएगी। इस मीटिंग दौरान नई माइनिंग नीति को लेकर विचार -विर्मश किए जाने की संभावना है।
मीटिंग का नेतृत्व मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किया जाएगी। आपको बता दें कि अवैध माइनिंग का मुद्दा आम आदमी पार्टी के मुख्य मुद्दों में शामिल था। पंजाब में लगातार अवैध माइनिंग के मामले सामने आ रहे हैं, जिस के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से इस बारे कोई बड़ा फ़ैसला लिया जा सकता है।