पंजाब

पंजाब के राज्यपाल ने सीमावर्ती इलाकों में अवैध बालू खनन पर जताई चिंता

अमृतसर: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अवैध बालू खनन में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। राज्य के सीमावर्ती गांवों के दौरे पर आए पुरोहित ने सीमावर्ती गांवों के सरपंचों और जिले के अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध खनन देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने अधिकारियों को सीमा के पास अवैध खनन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों के खिलाफ अन्य आरोपों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए देशद्रोह का भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’ पंजाब के राज्यपाल ने कहा, ‘‘कुछ सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और आपराधिक तत्वों के बीच सांठगांठ होने की खबरें हैं और देश हित में इस गठजोड़ को प्रभावी ढंग से तोड़ने की जरूरत है।’’

राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्र से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए युवाओं से सेना की ‘अग्निपथ’ योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। बाद में राज्यपाल ने सीमावर्ती इलाकों में देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे प्रशासन, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), रॉ(भारत की खुफिया एजेंसी), सेना और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

Related Articles

Back to top button