स्पोर्ट्स

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतने पर होगी पंजाब किंग्स की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 में कल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच चेन्नई में होगा. पंजाब अपना पांचवां मैच खेलेगी. वही मुंबई को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना पड़ा था. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स भी जीतने का इरादा रखेगी.

पंजाब को अभी तक खेले 4 में से 3 मैच में हार मिली है. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है. दूसरी तरफ मुंबई टीम 4 में से 2 मैच में जीत से चौथे नंबर पर है.

यहाँ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अभी तक कमाल नहीं कर पाये. कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिखे थे. पिछले सत्र में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन बड़ा योगदान नहीं दे सके हैं. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड के अलावा हार्दिक और क्रुणाल पंड्या भी कमाल नहीं कर सके वैसे टीम की गेंदबाजी अच्छी रही है. ऐसे में बल्लेबाजों को फॉर्म में आना होगा.

पंजाब किंग्स ने सत्र का आगाज जीत के साथ किया था. इसके बाद से टीम को लगातार तीन मैच में हार मिली. हैदराबाद के खिलाफ टीम 120 रन ही बना पाई.

कप्तान केएल राहुल की टीम अभी फॉर्म में नही है. पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका है. उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

टी20 के किंग क्रिस गेल और निकोलस पूरन भी नहीं चल सके है. राहुल ने दो अर्धशतक मारे है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिली है. दीपक हुड्डा ने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के झॉय रिचर्डसन और रीले मेरिडिथ ने भी टीम को निराश किया है. पंजाब की टीम अब मुरुगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को टीम में चांस दे सकती है.

टीमें

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झॉय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरिडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन, सौरभ कुमार

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्कोन जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, यशवीर सिंह

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button