चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारों में प्रचार जोरो शोरो से चल रहा है। वहीं इसी कड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले पंजाब में खुफिया एजेंसियां सतर्क है और राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पीएम की रैली के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके इसके लिए खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। पीएमओ ने पीएम के पंजाब दौरे को लेकर पंजाब पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। एनएसजी कमांडो और गुजरात पुलिस की सात कंपनियों से अलग पंजाब पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बंदोबस्त कर रही है और किन अफसरों को पीएम मोदी के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, इस पर पुख्ता रिपोर्ट मांगी गई है।
वहीं पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में होने वाली रैली को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। हमारी पूरी तैयारी है। पंजाब में बहुत ही ऐतिहासिक रैली होने वाली है। उन्होंने पटियाला में रैली की तैयारियों का जायजा भी लिया।