पंजाब

पंजाब पुलिस ने किया ISIS के एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, 3 दुर्दांत आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, आज पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ISIS के एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दरअसल उक्त तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में थे।

मामले पर पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया कि इनके पास से 1।5 किलो RDX, IED, 2 पिस्तौल भी जब्त की गई है। वहीं पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि हरियाणा पुलिस ने बीते 4 अगस्त को कुरूक्षेत्र में IED रिकवर की थी, जिसमें नछतर सिंह की अहम भूमिका भी थी।

गौरतलब है कि बीते 14 अगस्त को भी पंजाब पुलिस ने आतंकियों के एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। दरअसल दिल्ली पुलिस की मदद से पाकिस्तान की ISIके टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। तब उस दौरान 4 आतंकी को गिरफ्तार किया गया था।

साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। आतंकियों के पास 3 हैंड-ग्रेनेड (P-86), 1 IED और 2-9mm पिस्तौल के साथ 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। इन हथियारों को देखते हुए समझा जा सकता था कि, काफी बड़े हमले की तैयारी की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button