पंजाबराज्य

’26 जनवरी को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार, व्यापक प्रबंध किए गए’

चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने शुक्रवार को 26 जनवरी को लेकर राज्य में सुरक्षा इंतजामों को लेकर बयान दिया है। अर्पित शुक्ला ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पंजाब में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हमने हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुए जितने जिले हैं सभी में स्पेशल ऑपरेशन चलाए हैं।

इसके इलावा चंड़ीगढ़ से सीनियर अधिकरियो को जिलों में भेजा गया, ताकि वो सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा कर सकें। इसके अलावा हम पंजाब के साथ लगते राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। इन पड़ोसी राज्यों के साथ जानकारी एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पूरे राज्य में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तस्करों, गैंगस्टर और गैंगस्टरों के सहयोगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पूरे राज्य में दिन-रात लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि आपराधिक तत्वों को काबू किया जा सके।

बता दें कि भारत में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। गणतंत्र दिवस की परेड दिल्ली में विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होते हुए लाल किले तक जाएगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के सभी राज्यों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button