पंजाब

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरहद पार से रची गई इस साजिश को किया नाकाम!

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतसर के गांव उधो नंगल के लवप्रीत सिंह उर्फ ​​पिचो के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मैगजीन और चार कारतूसों सहित .30 बोर का ऑटोमेटिक चीनी पिस्तौल भी बरामद किया है। काउंटर-इंटेलिजेंस जालंधर पुलिस की टीमों ने रामा मंडी इलाके में विशेष नाका लगाया और अत्याधुनिक ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के बाद पता चला कि गिरफ्तार आरोपी लवप्रीत पाकिस्तान आधारित गुर्गों के लिए काम कर रहा था, जिन्होंने समाज में डर और अशांति पैदा करने के लिए जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में टार्गेट किलिंग को अंजाम देने का काम उसे सौंपा हुआ था। एस.एस.पी. काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पाक आधारित गुर्गों ने उसे बैंक खाते में पैसे जमा करवाए थे और सरहद पार से भेजे पिस्तौल सहित असला जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके से प्राप्त किया था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (एस.एस.ओ.सी.) अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button