पंजाब
पंजाब पुलिस ने राज्य भर में बढ़ाई सुरक्षा, DGP ने पुलिस अधकिरायों को दिए ये निर्देश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/05/2023_1image_12_52_003149594dgp-ll.jpg)
जालंधर: घल्लूघारा सप्ताह को निकट देखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है। आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर सभी पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पीज को अगले 10 दिनों तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
पंजाब में 1 से 6 जून के मध्य हर वर्ष आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी के उपलक्ष्य में घल्लूघारा सप्ताह मनाया जाता है। इसके चलते डी.जी.पी. गौरव यादव ने फील्ड में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद रहने तथा अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अमृतसर में विशेष रूप से सुरक्षा प्रबंध काफी कड़े किए जा रहे हैं।