टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

लगातार तीन हार के बाद पंजाब किंग्स ने दर्ज की दूसरी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल (नाबाद 60 रन, 52 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और क्रिस गेल (नाबाद 43 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) की पारी से पंजाब ने आईपीएल-2021 में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दी.

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाये. जवाब में पंजाब ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर इस टारगेट को हासिल करते हुए जीत दर्ज की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को पहला विकेट का झटका मयंक अग्रवाल (25) के रूप में लगा जो राहुल चाहर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. फिर कप्तान केएल राहुल 60 और क्रिस गेल ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली.

ये लीग में पंजाब की दूसरी जीत है. इससे पहले पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में मात दी थी. फिर लगातार तीन मैच में पंजाब को हार मिली थी.

इससे पहले बल्लेबाज़ी के लिये उतरी मुंबई से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने पारी का आगाज किया. दूसरे ओवर में डिकॉक तीन रन बनाकर दीपक हुड्डा की गेंद पर मोजेस हेनरिकेज को कैच थमा बैठे.

इशान किशन 6 रन बनाकर रवि विश्नोई की गेंद पर कप्तान केएल राहुल को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाकर रवि विश्नोई की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे.

रोहित शर्मा 63 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर फेबियन ऐलन को कैच थमा बैठे. हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे.

आखिरी ओवर में कुणाल पांड्या 3 रन बनाकर शमी की गेंद पर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे. कीरोन पोलार्ड 16 और जयंत यादव 0 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इस मुकाबले के लिये पंजाब किंग्स ने एक बदलाव किया. मुरुगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को शामिल किया. वही मुंबई टीम बिना बदलाव के साथ खेलने उतरी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button