Punjab Weather Update: लुधियाना में 2 दिन बाद मौसम हुआ साफ, सुबह ही धूप खिलने से ठंड से मिली राहत
लुधियाना: जिले में वीरवार और शुक्रवार को बादलों ने डेरा डाल रखा था। दोनों दिन बादल जमकर बरसे। इससे शहर के लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ी। लेकिन शनिवार से मौसम साफ हो गया। बादलों के आउट होते ही सूर्य देव ने दर्शन दिए। सुबह सात बजे ही धूप खिल उठी और धूप को देखकर लोगों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी। फरवरी माह में बारिश किसानों की फसलों के लिए भी सही नहीं है। बारिश से सब्जियों और गेहूं, सरसों सहित कई अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। हालांकि अब दो दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। माैसम साफ हाेने के बाद सड़काें पर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसके साथ ही बाजाराें में भी चहल-पहल दिखी।
पीएयू के मौसम विभाग की हेड डा. प्रभजोत कौर ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म हो गया है। अब 7 फरवरी तक खुलकर धूप निकलेगी। इस दौरान शीतलहर चलेगी और सुबह शाम घनी धुंध पड़ सकती है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि ठंड से अभी राहत की कोई उम्मीद नही है।
पंजाब के कई जिलों में पिछले 2 दिन बादल छाए रहे थे। वहीं कई जिलों में दिन भर बूंदाबांदी व बारिश जारी रही। वहीं कुछ जिलों में धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल भी चला था। हालांकि इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी। इसकी वजह से दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहा। लोगों की कंपकंपी बंद नहीं हो रही थी।