अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन, मैक्रों ने सप्ताह में तीसरी बार की यूक्रेन पर बातचीत

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सात दिनों के अंदर तीसरी बार फोन पर बातचीत की, जिसमें यूक्रेन के संकट और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्रेमलिन के हवाले से कहा कि नेताओं ने यूक्रेन के संबंध में स्थिति और रूस और पश्चिम के बीच कानूनी रूप से बाध्यकारी सुरक्षा गारंटी की स्थापना पर अपनी महत्वपूर्ण बातचीत जारी रखी है।

पुतिन ने यूक्रेन संकट के समाधान पर कीव नेतृत्व के उकसाने वाले बयानों और कार्रवाइयों का उल्लेख किया जो मिन्स्क समझौतों के विपरीत हैं। पुतिन और मैक्रों ने उसी मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए 28 और 31 जनवरी को फोन कॉल किए क्योंकि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के बीच पिछले हफ्तों में तनाव बढ़ गया है।

Related Articles

Back to top button