आखिरी ग्रुप मैच में हारीं पीवी सिंधु, लेकिन फिर भी मिलेगा सेमीफाइनल में खेलने का मौका
बाली: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच हार गईं। वह हालांकि सेमीफाइनल में खेलेंगी, क्योंकि उन्होंने इससे पहले दो मैच जीते हैं। सिंधु को शुक्रवार को आखिरी लीग मैच मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोकुवांग से 12-21, 19-21, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा। चोकुवांग ने लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप की टॉप खिलाड़ी के तौर पर ग्रुप स्टेज अभियान समाप्त किया। वह भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा विश्व विजेता पीवी सिंधु ने इससे पहले अपने दो ग्रुप स्टेज मैचों में डेनमार्क की लिन क्रस्टिोफरसन को 21-14, 21-16 और जर्मनी की यवोन ली को 21-10, 21-13 से हराया था। इस बीच भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने आखिरी मैच में डेनमार्क के रास्मस गेमके से वॉकओवर मिल गया। लक्ष्य पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे। लक्ष्य हालांकि ग्रुप में नंबर एक रहे टॉप खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे, लेकिन वह ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।