राज्यस्पोर्ट्स

जापानी खिलाड़ी यामागुची को हराकर पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में बनायीं जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को जीत से मैडल की उम्मीद जिंदा रखी. सिंधु ने दुनिया की नंबर 4 जापान प्लेयर अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराया. सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मैच चीनी ताइपे की ताई त्जु यिंग से होगा.

आज मैच में सिंधु ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यामागुची को 21-13 से हराया. ये कड़ा मैच रहा, जिसमें सिंधु ने धीरे-धीरे शुरुआत की. सिंधु ने जापान की प्लेयर को बढ़त नहीं लेने दी और 23 मिनट में गेम 1 जीत लिया. दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की, सिंधु के हर प्रहार के आगे नाकाम रहीं. एक समय यामागुची 19-18 से आगे निकल गईं, सिंधु ने भी बेहतरीन वापसी करते हुए उन्हें 22-20 से हराया.

इससे पहले सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए डेनमार्क की मिया को 2-0 से मात दी, वहीं यामागुची ने साउथ कोरिया की किम गा उन को 2-0 से हराया था. बड़े मौकों पर अपने खेल को बढ़ाने पर सिंधु ने बोला कि, बहुत से लोगों ने मुझे ये बताया है. मैं इसे एक कॉम्प्लिमेंट के रूप में लूंगी. मेरे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है. हर बिंदु पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, मैच पर नहीं.

सिंधु ने क्वार्टरफाइनल से पहले रविवार को इज़राइल की केन्सिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से मात देकर अपने टोक्यो अभियान की अच्छी शुरुआत की थी. पूरा मैच सिर्फ 28 मिनट तक चला. वैसे भारत के खाते में सिर्फ एक ही मैडल है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मैडल करके खाता खोला, 7वें दिन तक भारत को महज 1 मेडल से संतोष करना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button