मुंबई, 12 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए उन्हें जुहू स्थित जलसा बंगले में एकांतवास में रखा गया है। उनके अलावा परिवार के बाकी चारों सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, महानायक अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अब बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्याकी जांच में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे ने रविवार को बताया कि बच्चन परिवार के तीनों बंगलों को सेनिटाइज कर दिया गया है और नौकरों की कोरोना जांच की जा रही है।
ऐश्वर्या राय-आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नानावटी अस्पताल के संचालक डॉक्टर गाडेकर ने उन्हें ऐश्वर्या राय व आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है । गाडेकर के अनुसार शनिवार को इन दोनों की एंटीजेन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन दोनों का शनिवार को स्वाब टेस्ट के लिए लिया गया था। रविवार को दोनों की स्वाब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टोपे ने बताया कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन को मामूली बुखार था। अब दोनों स्टेबल हैं। टोपे ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि बच्चन परिवार के चारों सदस्य जल्द ठीक हो जाएं।
अस्पताल में अपनी बेटी के साथ भर्ती होंगी ऐश्वर्या
मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे ने बताया कि अमिताभ बच्चन के परिवार में जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें जलसा बंगले में एकांतवास में रखा गया है। संभावना है रविवार शाम तक ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती होंगी।
‘शहंशाह’ की तरह ‘अग्निपथ’ पर ‘विजय’ पाएंगे अमिताभ
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। देशमुख ने कहा कि अमिताभ बच्चन खुद शहंशाह की तरह कोरोना जैसे अग्निपथ पर विजय हासिल करते हुए सबको आनंद की खबर देंगे।