पति से झगड़ा फिर गंगा में लगाई छलांग, नदी में मगरमच्छ से सामना और पेड़ पर काटी रात… कानपुर की महिला ने दिखाई साहस की मिसाल

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी फिल्मी कहानी के जैसी लग रही है। हुआ यूं कि एक दंपत्ति के बीच चाय बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि पत्नी ने गुस्से में आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन किस्मत का खेल देखिए मरने के लिए कूदी महिला का सामना मगरमच्छ से हो गया और जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गई और पूरी वह पेड़ पर ही बैठी रही।
विस्तार से जानिए पूरा मामला?
मामला जिले के अहिरवां गांव की है, यहां रहने वाले सुरेश शनिवार को अपनी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा था। आधी रात का समय था और पत्नी मालती थकी हुई थी तो चाय बनाने से मना कर दिया। फिर क्या इस बात को लेकर दोनों में तकरार होने लगा। कहासुनी होते –होते बात बढ़ गई और मालती गुस्से में घर से बाहर निकल गई। गुस्से में तमतमाई मालती सीधे जाजमऊ के गंगा पुल पर पहुंची. आवेश इतना था कि उसने सोचे-समझे बिना ही पुल से गंगा में छलांग लगा दी. मगर जैसे ही पानी में गिरी, होश ठिकाने आ गए. मालती को समझ आ गया कि उसने बड़ा कदम उठा लिया है और अब जान पर बन सकती है, लेकिन बचपन में वह तैरना सीखी थी जिसकी वजह से उसने हिम्मत जुटाई और किनारे और तैरकर किनारे आ गई।
मगरमच्छ देख उड़ गए होश
मालती तैरते हुए किनारे की तरफ बढ़ ही रही थी कि तभी अचानक से उसकी नजर एक एक बड़े मगरमच्छ पर पड़ी। मालती के अंदर डर समा गया और वह कांपने लगी। हिम्मत करते हुए सूझ-बूझ से काम ली और तैरते हुए एक पेड़ के पास गई और जान बचाने के लिए उस पर चढ़ गई। इतना ही नहीं मालती मगरमच्छ की डर से रात भर पेड़ पर ही बैठी रही।
सुबह गांव वालों ने सुनी आवाज
मालती ने उस पेड़ पर पूरी रात बिना कुछ खाए-पिए जैसे तैसे काट ली। सुबह हुआ तो उसे उम्मीद की किरण दिखी। उसने आस-पास के लोगों को वहां से गुजरते हुए देखा तो मदद के लिए गुहार लगाने लगी। पहले तो लोग हैरान रह गए कि आखिर कोई महिला पेड़ पर क्यों बैठी है. जब मालती ने रोते हुए पूरी बात बताई तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।. महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया और चाइल्डलाइन की मदद से चौकी लाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके पति सुरेश को भी बुला लिया. पुलिस चौकी में जब दोनों आमने-सामने आए तो पुलिस ने उन्हें समझाया। सुरेश ने भी स्वीकार किया कि बात छोटी सी थी और गुस्से में हालात बिगड़ गए ।