दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को नहीं जगह देने पर सवालिया निशान
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. इसी बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न में होगा जिसके लिए भारतीय टीम में कई बदलाव हुए है. इसमें पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल और चोटिल शमी की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है.
इसी बीच बेहतरीन लय के बावजूद केएल राहुल टीम में नहीं चुने गए जबकि विराट के टीम में नहीं रहने पर केएल राहुल मजबूत प्लेयर होते. वही हनुमा विहारी को टीम में शामिल रहने पर सवाल खड़े हुए. पहले टेस्ट में हनुमा विहारी ने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 8 रन बनाये थे. इसके बाद फैन्स ने अपना गुस्सा दिखाया और सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा.
फैन्स का मानना है कि ये बल्लेबाज़ी आर्डर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पायेगा. वैसे राहुल के टेस्ट क्रिकेट में 36 मुकाबलों में 2,006 रन बनाये. जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. वही राहुल ने इस साल आईपीएल में 670 रन के साथ ऑरेंज कैप जीती थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों में केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दूसरे टेस्ट के लिये उनका टीम में शामिल होना लगभग पक्का माना जा रहा था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेन्टर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया-दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन दबाब में हुआ है. इंग्लैंड की तरह से यहां पर कवर करने की कोशिश हुई है. चयन हो गया और एक्शन की बारी है. गुड लक टीम इंडिया..
वही पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट कमेन्टर आकाश चोपड़ा ने बोला कि विराट कोहली की जगह किसी बल्लेबाज को नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने ट्वीट में टीम के सभी बदलावों के बारे में बताया.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।