स्पोर्ट्स

अजिंक्य रहाणे के फ्लॉप प्रदर्शन पर उठे सवाल, इस दिग्गज ने भड़क कर दिया सनसनीखेज बयान

कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने अपने खराब प्रदर्शन से एक बार फिर फैंस का भरोसा तोड़ा है, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी के करियर की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अजिंक्य रहाणे का एक बार फिर घटिया प्रदर्शन देखने को मिला है, वह भी तब जब विराट कोहली को आराम देने पर उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

रहाणे के फ्लॉप प्रदर्शन पर सवाल

अजिंक्य रहाणे से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 35 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में भारत की कप्तानी भी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. उन्हें 35 रन पर काइल जेमीसन ने बोल्ड किया. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रहाणे के शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. पिछले कुछ समय से रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा है.

रहाणे पर भड़का ये दिग्गज

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में लक्ष्मण ने कहा, ‘जब अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए तो काइल जेमीसन उन्हें शॉर्ट-पिच गेंद फेंकते रहे. हम जानते हैं कि रहाणे के पास शॉर्ट-पिच गेंद के खिलाफ केवल एक विकल्प है, जो कि पुल शॉट है, लेकिन यह एक खराब शॉट था, जिस पर वह आउट हो गए.’ लक्ष्मण ने कहा, ‘इस तरह का शॉट आप साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं, जहां गेंद में उछाल के कारण भले ही उसमें ज्यादा चौड़ाई ना हो उसे लाइन के अलावा खेलना ठीक है, लेकिन कानपुर में ऐसा नहीं कर सकते जहां कोई बाउंस नहीं है. आपको यहां सीधे बल्ले से खेलना चाहिए.’

खत्म होने की कगार पर इस खिलाड़ी का करियर

पिछले कुछ समय से रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा है. इंग्लैंड में सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 109 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 35 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे अगर इस सीरीज में फ्लॉप रहते हैं, तो उनकी टेस्ट उपकप्तानी के साथ-साथ टीम से भी छुट्टी हो जाएगी. सूर्यकुमार यादव जैसे टैलेंटेड युवा बल्लेबाज टेस्ट टीम में रहाणे की जगह ले सकते हैं.

करियर की सबसे खराब फॉर्म में रहाणे

अजिंक्य रहाणे इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक ठोकने वाले रहाणे उस पारी के बाद से कुछ नहीं कर पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में रहाणे 35 रन ही बना पाए. आने वाले दिनों में रहाणे की जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी में से किसी एक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं.

Related Articles

Back to top button