उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

किसानों के नुकसान की जल्द करें भरपाई: सीएम योगी


लखनऊ (ब्यूरो): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में हुई बे मौसम बारिश का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को कृषि विभाग के साथ मिलकर फसलों के नुकसान का आंकलन करते हुए किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली के कारण जनहानि में पीड़ितों को 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी, गौरतलब है कि वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस का दंश झेल रहे किसानों की मेहनत पर पानी बह गया। पहले आसमान में बादल छा गए, फिर आंधी चल गई। उसके बाद बारिश से से गेहूं की फसल भींग गई। इससे मवेशियों के लिए जमा भूसा व खुद के खाने के लिए रखा गेहूं बेकार हो गया।

Related Articles

Back to top button