स्पोर्ट्स

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने आर अश्विन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये आर अश्विन को फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है. 2021 में आईसीसी मासिक अवार्ड के ऐलान के बाद जनवरी में प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिये ऋषभ पंत चुने गए थे.

इस बारे में आईसीसी ने बोला कि पुरुष वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ रविचंद्रन अश्विन और महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट बने है. आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

उन्होंने फरवरी महीने में तीन टेस्ट में 24 विकेट की सफलता के साथ बतौर बल्लेबाज एक शतक भी मारते हुए 176 रन बनाये थे. इसके साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट झटकने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे.

उन्होंने इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट को इस होड़ में पीछे छोड़ा. वैसे इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटकने और 189 रन बनाने के चलते अश्विन मैन ऑफ द सीरीज बने थे. वही इंग्लैंड की टैमी ब्यूमाउंट ने फरवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले तीन वनडे मैच में तीनों मैचों में अर्धशतक मारा और सीरीज में 231 रन बनाये थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button