![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/republic-day_650x400_51451653010.jpg)
कोलकाता: कोलकाता में आज सुबह गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल कर रहे एक एयरफोर्स अधिकारी को तेज गति से आती ऑडी कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
आज सुबह साढ़े छह बजे की इस घटना में रेड रोड पर कॉरपोरल अभिमन्यु गौड़ रिहर्सल कर रहे दस्ते को सुपरवाइज कर रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार से आती एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
कार ने अधिकारी को टक्कर मारने के बाद बैरिकेड पर टक्कर मारी औऱ तब कहीं जाकर रुकी। कार चालक कथित तौर पर कार छोड़कर भाग गया। घायल हुए अधिकारी को निकट के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
कार पुलिस के कब्जे में है और ड्राइवर का पता लगना अभी बाकी है। वैसे आम ट्रैफिक के लिए रोड इस तरह की रिहर्सल के दौरान बंद रहता है।