रचिन रवींद्र बने डेब्यू वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र को विश्व क्रिकेट का भविष्य का क्रिकेटर माना जा रहा है. वर्ल्डकप में उन्होंने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी क्रिकेट दिग्गजों ने जीभरकर प्रशंसा की है. टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रचिन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी संभावनाओं को मजबूत बना लिया.
23 वर्षीय रचिन ने मैच में 42 रन की पारी (34 गेंद, तीन चौके और तीन छक्के) से न सिर्फ टीम की जीत में अहम योगदान दिया बल्कि पहले वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बाएं हाथ यह बैटर अपने पहले वर्ल्डकप में अब तक 9 मैचों में 70.62 के औसत से 565 रन बना चुका है, इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पहले वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने के इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्डकप 2019 में 532 रन बनाए थे.
खास बात यह है कि बेयरस्टो ने पिछले वर्ल्डकप के 11 मैचों में यह 532 रन बनाए थे जबकि रचिन ने अभी 9 मैच ही खेले हैं. रचिन इस समय वर्ल्डकप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 565 रन बनाए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक आठ मैचों में 550 रन (औसत 68.75, चार शतक) बनाते हुए दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारत के विराट कोहली आठ ही मैचों में 108.60 के औसत से 543 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट टूर्नामेंट में अब तक दो शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं.
सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को अपना अगला मैच 10 नवंबर को अफगानिस्तान और भारतीय टीम को अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलना है जिसमें डिकॉक और विराट के पास रचिन को पीछे छोड़ने का मौका होगा.