

डैब्बल इंटर कॉलज से प्रज्जवल श्रीवास्तव ने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए। रचित गुप्ता ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में डैब्बल इंटर कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रचित गुप्ता (63 रन, 46 गेंद, 13 चौके) के अर्धशतक के साथ प्रज्जवल (नाबाद 23) व आर्यन यादव (20) की पारियों से 27.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज रचित के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजों ने टीम को संभाल कर जीत दिलाई।
27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता: धर्मेंद्र की बल्लेबाजी से चौहान स्पोर्टिंग फाइनल में
लखनऊ। मैन आफ द मैच धर्मेंद्र (44) की उम्दा पारी से चौहान स्पोर्टिंग ने 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आश्वी क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा पर खेले गए मैच में आश्वी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष (26 रन, एक चौका) व ऋषभ (24 रन, एक चौका, दो छक्के) की पारियों की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। चौहान स्पोर्टिंग से शाद खान ने दो और मुर्तजा ने एक विकेट चटकाए। ज्वाब में चौहान स्पोर्टिंग ने धर्मेंद्र (44 रन, पांच छक्के) व मुर्तजा (नाबाद 24 रन, एक चौका, तीन छक्के) की उम्दा पारी से 13 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आश्वी क्लब से बाबुल ने दो विकेट चटकाए। प्रतियोगिता में एक फरवरी को हंटर क्लब व एलीना क्लब के मध्य दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला तीन फरवरी को होगा।