भारत के नए एथलेटिक्स कोच बने राधाकृष्णन नायर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/radhakrishnan-nair.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/radhakrishnan-nair.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राधाकृष्णन नायर को भारतीय एथलेटिक्स टीम का नया कोच नियुक्त करने का फैसला किया है जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है. इस वर्ष जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से कार्यवाहक मुख्य कोच बनाये गए 62 साल के राधाकृष्णन की नियुक्ति के बाद एएफआई अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने कहा कि नये कोच भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाई देंगे.
उनके मुख्य कोच बनने के बाद से एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन सुधरेगा और ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक की अधिक संभावना भी होगी. उन्होंने कहा कि सात वर्ष तक उप मुख्य कोच रहे राधाकृष्णन को योजना में निरंतरता लाने के लिए मुख्य कोच बनाया है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।