राज्यस्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल-एश्ले बार्टी

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व की नंबर वन महिला प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 13 बार के विजेता व विश्व के तीसरे नंबर के प्लेयर स्पेन के राफेल नडाल ने विजयी आगाज करते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

तीसरी सीड नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पॉपीरिन को दो घंटे 23 मिनट में 6-3, 6-2, 7-6(7-1) से हराया. रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में आये नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीते लेकिन पॉपीरिन ने तीसरे सेट में 5-3 की बढ़त हासिल कर ली.

नडाल ने फिर जोर लगाया और इस सेट को टाई ब्रेक में ले गये जहां उन्होंने 7-1 से जीत दर्ज करके मैच खत्म कर दिया. दूसरी 2019 के खिताब का बचाव करने आई बार्टी ने अमेरिका की बर्नाड पेरा को तीन सेटों में 6-4, 3-6, 6-2 से मात देकर मैच दो घंटे के टाइम में जीता.

बार्टी ने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था, तब पोलैंड की इगा स्वीयतेक ने ये खिताब जीता था. बार्टी ने पिछले वर्ष 11 महीने कोरोना की वजह से टेनिस से दूर रहकर बिताए थे.

2021 में उन्होंने 27-5 का रिकॉर्ड रखा है और तीन सिंगल्स खिताब अपने नाम किए. पांचवीं सीड एलिना स्वितोलिना ने दूसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बावजूद बेहतरीन वापसी करते हुए युवा वाइल्ड कार्ड प्लेयर ओशन बेबल को 6-2, 7-5 से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली,

वही पूर्व नंबर वन अमेरिका की वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार मिली. इससे पहले वर्ष का अपना चौथा मैच और तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे पूर्व नंबर एक स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन में क्वालीफायर डेनिस इस्तोमिन को पहले दौर में 6-2, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचे.

2009 में फ्रेंच ओपन के चैंपियन रह चुके 39 वर्षीय फेडरर का दूसरे दौर में 2014 के यूएस ओपन विजेता क्रोएशिया के मारिन सिलिच से मैच होगा जिन्होंने फ़्रांस के वाइल्ड कार्ड प्लेयर आर्थर रिंडरकनेच को 7-6 (6), 6-1, 6-2 से हराया.

फेडरर 11वीं बार सिलिच से मैच करेंगे जिनके खिलाफ उनका 9-1 का बेहतरीन रिकॉर्ड है. दोनों के बीच 2017 विम्बलडन फ़ाइनल व 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में मैच हो चुका है और दोनों बार स्विस प्लेयर जीते थे.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button