इटैलियन ओपन के विजेता बने राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच हारे
स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को इटैलियन ओपन 2021 के फाइनल में दुनिया के नंबर वन प्लेयर नोवाक जोकोविच पर स्पेन के राफेल नडाल भारी रहे. पुरुष सिंगल्स के फाइनल में नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 से जीत हासिल की.
दोनों के बीच बेहतरीन मैच में पहले दो सेट के बाद नडाल ने निर्णायक सेट में जोकोविच को हावी होने का अधिक अवसर नहीं दिया. पहला सेट नडाल ने 7-5 से जीता.
दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-1 से जीत हासिल करके नडाल को मुश्किल में डाला. नडाल ने अंतिम सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए सेट और खिताब दोनों जीते.
वही महिला सिंगल्स में फ्रेंच ओपन की वर्तमान विजेता इगा स्वियाटेक ने इटैलियन ओपन के एकतरफा फाइनल में रविवार को कैरोलिना प्लिसकोवा को मात दी.
पोलैंड की 19 वर्षीय इस प्लेयर ने 2019 की चैंपियन प्लिस्कोवा को 46 मिनट में 6-0, 6-0 से मात दी. स्वियाटेक ने मैच के दौरान केवल 13 अंक गवाएं.
डब्ल्यूटीए फाइनल में पांच वर्ष बाद ऐसा हुआ है जब विरोधी प्लेयर एक भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं रही. इससे पहले सिमोना हालेप ने इसी अंतर से अनस्तासिया सेवास्तोवा को बुखारेस्ट में मात दी थी. मैच के बाद प्लिस्कोवा ने बोला कि, जाहिर है ये मेरे लिए अच्छा दिन नहीं था. इगा ने बेहतरीन खेल दिखाया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos